top of page
  • Nation Buzz Editor

अगले 3 घंटे का अलर्ट जारी


नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है | नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी वक़्त वक़्त पर मौसम से संबंधित चेतवनियाँ जारी करता है | ये चेतावनी SMS के द्वारा उन इलाक़ों में उपलब्ध कराई जाती है जहाँ मौसम में कोई बड़ा उलट फेर संभावित हो | फ़िल्हाल ये जानकारी 13 जुलाई 2023 को प्रात: काल जारी की गई है जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों का नाम है जहाँ आज सामान्य से भारी बारिश, बिजली गरज चमक संभावित है |

ये चेतावनी आगरा, औरैया, बदायूं, बरेली, एटा, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, कानपुरकानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कुशीनगर, मथुरा, शाहजहाँपुर एवं उन्नाव के लिए है | ऐसे में देखने वाली बात ये है कि प्रशासनिक स्तर पर इस स्थिति में क्या क़दम उठाए जाते हैं |

bottom of page