top of page

राज्यमंत्री बोले, सरकार का उद्येश्य जनता को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना


यूपी। बदायूं में शनिवार को जिला पुरुष अस्पताल की नई इमरजेंसी में पहुंच नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता द्वारा उद्घाटन कर दिया गया है और जनता के लिए सौंप दी गई है। इस दौरान नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य है कि जनता को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। कहा कि केंद्र की सरकार ने जिस तरह से आयुष्मान भारत योजना के तहत हर गरीब तक फ्री उपचार पहुंचाया है, ठीक उसी तरह से यूपी सरकार ने जन आरोग्य मेला लगाना शुरू कर दिया है। जिससे जनता को सीधे-सीधे उपचार मिल रहा है।


जनता को चिकित्सा सेवाओं को बेहतर कर सौंपा जा रहा है। सरकार लगातार नई-नई टेकनॉलजी के साथ सेवाओं को बेहतर किया जाएगा। डॉक्टरों की कमी पर कहा की सरकार में डॉक्टरों की भर्ती की गई है, जल्द ही डॉक्टरों की कमी भी दूर की जाएगी। बतादें इमरजेंसी सेंट्राइल ऑक्सीजन सेवा युक्त है आईसीयू की भी सुविधा है। उद्घाटन के दौरान डीएम कुमार प्रशांत, एसएसपी अशोक कुमार ति्पाठी, डसीएमओ डॉ. यशपाल सिंह, सीएमएस डॉ. बीबी पुष्कर, जिला अस्पताल की प्रबंधक डॉ. अंबिका श्रीवास्तव, डॉक्टर राजेश वर्मा मौजूद थे।

bottom of page