- Nationbuzz News Editor
बदायूं में बाल्मीकि समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री आबिद रज़ा से की मुलाकात

यूपी बदायूं। बाल्मीकि समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व सभासद कुककु बाल्मीकि के नेतृत्व में माननीय पूर्व मंत्री आबिद रजा से मुलाकात की और मनीषा बाल्मीकि के हत्याकांड के संबंध में चर्चा की और कहा हमारे समाज की मनीषा बाल्मीकि के साथ बहुत बुरा हुआ उसको इंसाफ की जरूरत है।
वही पूर्व मंत्री आबिद रजा जी ने हर संभव मदद करने का वादा किया उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में बाल्मीकि समाज के साथ पूरी संवेदनाएं है
पूर्व सभासद कुक्कु बाल्मीकि ने कहा पूर्वमंत्री आबिद रजा जी हमारे हर दुख सुख में साथ रहे हैं और आज भी हमारे साथ हैं हम उन का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं और कहा अगर हमारे समाज के लोगों पर प्रशासन नाजायज़ दबाब डालेगा तो वाल्मीकि समाज पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगा ।
इस अवसर पर राकेश, निक्की ,बंटी ,अनिल विराट, राहुल ,संजीव अनमोल ,भोला ,सोनल, रोहित, शिवकुमार, रघुवीर ,लाखन, राजीव संजीव ,अंकुश ,अंकित आदि साथी मौजूद रहे।