- Mohd Zubair Qadri
आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करना अनिवार्य युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश

बदायूं। भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० के निर्देशानुसार आज दिनांक 1372002 को विधान सभा क्षेत्र 190 शेखूपुर में कार्यरत बूथ लेबिल आफीसर / सुपरवाइजर की एक प्रशिक्षण बैठक का आयोजन नगर पालिका परिषद के कम्युनिटी मीटिंग हाल में बैठक की गई जिसमें संतोष कुमार वैश्य अपर जिलाधिकारी व उपजिला निर्वाचन अधिकारी एस०पी० वर्मा उपजिलाधिकारी करनवीर सिंह तहसीलदार प्रतिभाग करते हुए बूथ लेवल ऑफिसर्स / सुपर बाइजर प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण में आधार कार्ड को वोटर लिस्ट से लिंक करने के सम्बन्ध में फार्म 6वी की जानकारी बूथ लेविल ऑफिसर्स / सुपर बाइजर को दी गई, एच अर्हता दिनांक 01 जनवरी के स्थान पर अर्हता 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई 01 अक्तूबर को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं नये बोट बनाने के सम्बन्ध में फार्म सदी भन्ने तथा फार्म 8ए के स्थान पर भरने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया की आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करना अनिवार्य होगा यह दिशानिर्देश निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए हैं उन्होंने जनता से अपील की है।
कि सभी लोग इसमें हिस्सा ले और लोगों को जागरूक करें आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक किया जाना अनिवार्य है और बताया कि जल्द ही कैंप लगाकर भी इसका आयोजन किया जाएगा जिसमें पब्लिक के लोग जाकर अपना आधार कार्ड वोटर आईडी से लिंक करा सकते हैं तथा इस बैठक में अपर जिलाधिकारी, एसडीएम सदर, तहसीलदार और संजय गुप्ता समेत सभी कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।