top of page
  • Mohd Zubair Qadri

उर्स ए शहीदे बगदाद अदबो एहतराम के साथ मनाया देश में अमन चैन के लिए मांगी दुआएं


बदायूं। शहीदे बगदाद आलिमे रब्बानी हजरत शैख उसैदुल हक मोहम्मद आसिम कादरी अलैहिर्रहमां का एक रोज़ा सालाना नौवां उर्स शनिवार को शहर में स्थित दरगाह ए आलिया कादरिया में काज़ी ए जिला हज़रत शेख़ अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां क़ादरी ज़ेबे सज्जादा खानकाहे आलिया कादरिया की सरपरस्ती में

अदबो एहतराम के साथ मनाया गया। जिसमे शहीदे बगदाद की ज़िंदगी के हर पहलू पर उलमा-ए-किराम ने रोशनी डाली शहीदे बगदाद ने मजहबे इस्लाम को अपने अमल, सादगी, मुहब्बत और कुर्बानी की मिसाल पेश कर दीन का परचम फहराया और इस्लामी तालीम से गैरो को भी अपना बनाया। क़ुरआन पाक की तिलावत हुई नात व मनकबत पेश की गई।


अंत में सलातो सलाम पढ़कर दुपहर को कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। काज़ी ए जिला ने मुल्क में अमनो अमान कायम रहे दुआ मांगी।


इस अवसर पर जेरे कयादत शहजादा ए गिरामी हज़रत अल्लामा मौलाना अज्जाम मियां क़ादरी पूना से आये जेरे इनायत खलीफा ए ताजदारे अहले सुन्नत तर्जुमाने कादरियत हज़रत हाफिज व कारी अब्दुल कय्यूम क़ादरी, समेत बड़ी संख्या में देश भर से पहुँचे अकीदतमंद मौजूद रहे।



bottom of page