
बदायूं। कोरोना से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन में लोगों का घरों से निकलना बंद हो गया है। इसी बीच लगातार बुधवार को 17 वे दिन भी पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा बनाये गए "लॉकडाउन राहत सेंटर" से बदायूं शहर के कई मोहल्लो में जरूरतमंदों को राशन सामग्री उनके घर तक पहुंचाई गई। इस राशन वितरण कार्य में राजू यादव, अमन यादव, गौरव यादव ,अभिषेक शंखदार, निमित मौर्य आदि का विशेष योगदान रहा। आपको बता दे लगातार 17 दिन से आबिद रजा द्वारा बनाए गए " लॉकडाउन राहत सेंटर" से पूर्वमंत्री आबिद रज़ा के निर्देश पर उनकी टीम व उनके पीआरओ सरताज खान जरूरतमंदों को तलाश कर उनके घरों तक राशन सामग्री पहुचाने का काम कर रहे है। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा इस समय पूरे देश पर संकट की घड़ी है जिसका मुकाबला हम सबको मिलकर करना होगा। लोग अपने घरों पर रहें और दूसरों का सहयोग करें। जरूरतमंदों को किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।