top of page

बदायूं में पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा जरूरतमंदों को राशन किट उनके घरों तक पहुंचाई


बदायूं। पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा जरूरतमंदों राशन किट उनके घरों तक पहुंचाई गई है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में लगे लॉकडाउन के बाद पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा गरीबों की मदद हेतु "लॉकडाउन राहत सेंटर" बनाया गया । इस राहत सेंटर से पूर्व मंत्री आबिद रजा के पीआरओ सरताज खान की देखरेख में उनकी टीम द्वारा जरूरतमंदों को लगातार 22 दिन तक राशन सामग्री बांटी गई । उसके बाद अभी कुछ समय के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा राहत सामग्री वितरण कार्य बंद करा दिया गया था परंतु अब जिलाधिकारी महोदय द्वारा राहत सामग्री बांटने की अनुमति मिलते ही आज 10 मई से एक बार फिर आबिद रजा द्वारा बनाए गए "लॉकडाउन रहात सेंटर" से राशन वितरण कार्य शुरू हो गया है। इस राशन वितरण कार्य में अशोक पाल, जावेद खान, रईसा बेगम उर्फ बुआ, ओमपाल ,आबिद अली आदि का विशेष योगदान रहा। पूर्व मंत्री आबिद रजा के निर्देश पर उनकी टीम ने जरूरतमंदों को तलाश कर एक बार फिर से उन तक राशन सामग्री पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है।

bottom of page