
बदायूं। सोमवार को लगभग 3 बजे पूर्वमंत्री व पूर्व सदर विधायक आबिद रज़ा के पिता हामिद रज़ा का निधन उनके बदायूं रज़ा हाउस उपरपारा आवास पर लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। बाद नमाज़ ईशा रात छोटे सरकार के कब्रस्तान में नम आँखों से सपुर्दे ख़ाक किया गया। जिसमे खुद पूर्व मंत्री आबिद रज़ा
निधन के बाद जिले भर में समर्थकों और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी।