top of page
  • Mohd Zubair Qadri

जौनपुर बसपा प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने विशाल जनसभा को सम्बोधित किया


यूपी। जौनपुर ज़िले की 370 मड़ियाहू विधानसभा क्षेत्र में फायरब्रांड नेता व पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने बसपा प्रत्याशी आनन्द दुबे के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। मड़ियाहू विधानसभा वासियों ने कारो के काफिले के साथ पूर्वमंत्री आबिद रज़ा का ज़बरदस्त स्वागत किया। आबिद रज़ा अपनी जोशीली तकरीर से पूरे उत्तर प्रदेश में एक अलग ही पहचान व मुक़ाम बना चुके है लोग आबिद रज़ा को सुनने के लिए हमेशा बेक़रार रहते है।


इसी क्रम आज आबिद रज़ा ने मड़ियाहू विधानसभा में जब तकरीर अपनी शुरू की तो उन्हें सुनने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगो मे आबिद रज़ा की तकरीर सुनने की उमंग साफ साफ नजर आ ही थी। आबिद रज़ा की तकरीर सुनने के बाद लोग आबिद रज़ा की तारीफ करते नज़र आये। और लोग आबिद रज़ा से यह कहते नज़र आये कि वे 7 मार्च को आबिद रज़ा की बात मानते हुए आनन्द दुवे को भारी वोटों से जिताने का काम करेँगे।

bottom of page