top of page
  • Mohd Zubair Qadri

अलविदा की नमाज के बाद आपस में दो सपा नेताओं की तू तू मै मै फोर्स ने जैसे-तैसे मोर्चा संभाला


बदायूं। शहर भर की मस्‍ज‍िदों में अलविदा की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मांगी मुल्क में शांति, सौहार्द, तरक्की व भाईचारे की दुआ भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शुक्रवार को मस्जिदों में अलविदा की नमाज हुई। नमाज के चलते मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी। नमाज के बाद मुल्क में शांति, सौहार्द, तरक्की व भाईचारा रखने की दुआएं मांगी गई। लेकिन इस दौरान शहर की जामा मस्जिद शम्सी के बाहर सपा के दो नेता आपस में भिड़ गए और हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस और पीएसी फोर्स ने जैसे-तैसे मोर्चा संभाला और दोनों पक्षों को तितर बितर कर मामले को शांत करा दिया। इसके बाद एसएसपी डा. ओपी सिंह सहित अफसरों ने इलाके में फ्लैग मार्च किया है। वहीं पुलिस फोर्स तैनात किया है।


जामा मस्जिद शम्सी में अलविदा जुमा की नमाज के बाद लोग बाहर निकल रहे थे। जामा मस्जिद चौराहे पर एक और सपा के पूर्व मंत्री आबिद रजा और उनके समर्थक दूसरी ओर सपा नेता फकरे अहमद शोबी खड़े थे। मस्जिद से निकलकर आने वाले लोगों से मिलने को लेकर एक दूसरे से पीछे हटने को कहने लगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस जब तक लोगों को समझा पाती तब तक दोनों पक्षों में जमकर हंगामा और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। दोनों पक्षों के समर्थकों में हंगामा और धक्का-मुक्की के साथ गाली गलौज होना शुरू हो गई। इसी बीच सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार और सीओ सिटी आलोक मिश्रा सहित पुलिस फोर्स और पीएसी ने मोर्चा संभाल लिया। पुलिस फोर्स और पीएसी ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया। इस दौरान दो पक्षों के बीच विवाद को देखकर आसपास इलाके के तमाम लोग इकट्ठे हो गए और भीड़ बढ़ती चली गई। आधे घंटे तक चला हंगामा और धक्का-मुक्की के मामले को अब पूरी तरह शांत करा दिया गया है। इसके बाद एसएसपी डा. ओपी सिंह ने पुलिस फोर्स और प्रशासन के अधिकारियों के साथ इलाके में फ्लैग मार्च किया है। सभी को शांति व्यवस्था बनाये रखने को कहा अब इलाके में शांति व्यवस्था कायम है।

bottom of page