top of page
  • Mohd Zubair Qadri

आबिद रजा चले गांव की चौपाल कार्यक्रम 18 वे दिन कहा, भाजपा ने गुमराह करके लिये वोट


यूपी बदायूं। लगातार " आबिद रज़ा चले - गांव की चौपाल" नामक कार्यक्रम गांव गांव में चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज 18 वे दिन पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने ग्राम गंज,सिगोई, कसेर,पनोटा, नंदगाँव, हसनपुर आदि गांवों में चौपाल लगाकर जनसभा को सम्बोधित किया। पूर्व दर्जा मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने 2017 के चुनाव में जनता को गुमराह करके वोट हासिल किया।


ग्रामवासियो ने जगह जगह आबिद रज़ा का फूलो की वारिश करके व फूल माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने अपने सम्बोधन में कहा बदायूं विधानसभा में आज हिंदू मुसलमान सभी की यही आवाज है बदायूं में अगर कोई भाजपा को हरा सकता है वह नाम सिर्फ आबिद रजा है उन्होंने कहा हमारा कार्यकाल आप लोगों ने देखा है हमारे काम करने का तरीका आप लोग जानते हैं हम जब विधायक थे तब छोटे-छोटे कामों के लिए हमारी सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ती थी तुम लोग सिर्फ इतना ही कहते थे कि हम आबिद रज़ा के वोटर हैं।

bottom of page