top of page
  • Mohd Zubair Qadri

दीपावली पर बड़ा हादसा बारूद कूटते समय विस्फोट, युवक की मौत


बदायूं। जिले में दिवाली के देसी पटाखा बनाने के लिए गंधक व और पोटाश मिलाकर कूटते समय अचानक से विस्फोट हो गया। विस्फोट से युवक के चीथडे़ पूरी तरह से उड़ गए। चारों तरफ खून ही खून नजर आया। विस्फोट इतना भयानक था कि आसपास के लोग घरों से निकलकर अपनी-अपनी छतों पर आ गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


हादसा सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नवादा इलाके में हुआ रविवार शाम में हुआ। हर्षपुत्र रविकांत 18 साल घर की छत पर गंधक व पोटाश मिलकर बारूद बनाने को उसे कूट रहा था। इसी दौरान हुए विस्फोट में हर्ष बुरी तरह जख्मी हो गया। धमाके की आवाज सुनकर घर पर मौजूद लोग छत पर पहुंचे तो उसे उठाकर अस्पताल ले गये।जहां डॉक्टरों ने उसे घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके मुआयना किया और परिजनों से जानकारी ली। त्योहार के दिन युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

bottom of page