- Mohd Zubair Qadri
बदायूं मेरठ हाईवे पर हुए हादसे में ट्रैंकर की टक्कर से बाइक सवार भतीजे की मौत, चाचा घायल

यूपी। बदायूं मेरठ हाइवे पर हुए हादसे में जहां बाइक सवार एक युवक की माैत हाे गई। वहीं उसका चाचा घायल हो गया। अचानक हुए हादसे के बाद राजमार्ग पर लाेगाें ने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह से जाम खुलवाया। लाेगाें के मुताबिक बदायूं के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के बदायूं मेरठ हाइवे पर कस्बे में टैंकर की टक्कर से बाइक सवार किशोर बाॅबी पुत्र विपिन सैनी निवासी मुहल्ला शहबाजपुर की मौत हो गई।
बाइक चला रहा मृतक का चाचा राजीव पुत्र राजाराम घायल हो गया। स्वजन ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। हालांकि घायल काे उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया।