
बदायूं। शहर में हॉटस्पॉट एरिया में दुकानें खोलने वालों को खदेड़ा गया तो उस इलाके में घूमने वाले बाइक सवारों पर कार्रवाई की गई। सिटी मजिस्ट्रेट ने बेवजह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। फिर पुलिस ने पूरे दिन में कई लोगों पर कार्रवाई की। सिविल लाइन क्षेत्र में दातागंज तिराहे पर बाइक सवारों पर कार्रवाई धड़ा धड़ काटे गए चालान।
सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी पुलिस फोर्स के साथ नेकपुर पहुंचे। नेकपुर में दोनों अधिकारियों ने देखा कि वहां पर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू करते हुए हॉटस्पॉट एरिया में दुकानें खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको वहां से खदेड़ दिया। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कीं और वह अपने घरों को रवाना हो गए। बाइक सवारों पर कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया। फिर इंदिरा चौक पर पहुंचे वहां पर बगैर मास्क घूमने वाले बाइक सवारों पर कार्रवाई की। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस तरह का अभियान रोजाना चलेगा। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।