top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बीएसए कार्यालय में जाम छलकाने वाले लिपिकों पर कार्रवाई में मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार


यूपी बदायूं। बीएसए कार्यालय में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले दो बाबुओं पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। हालांकि इससे पहले अधिकारियों ने उनके मेडिकल की रिपोर्ट जिला अस्पताल से मंगवाई है। इस रिपोर्ट में उनके शराब पीने की पुष्टि होने की बात कही जा रही है। माना जा रहा है बीएसए यह कार्रवाई दिवाली के बाद दफ्तर खुलने पर करेंगे।


बीएसए कार्यालय के दो बाबू आये दिन जाम छलकाते थे, लेकिन उन्हें 12 नवंबर को कार्यालय में शराब पीकर उत्पात मचाना भारी पड़ गया। हुआ यूं कि दो बाबुओं और एक अनुदेशक ने कार्यालय में शराब पी और आपस में ही उत्पात मचाने लगे। जब यह सब हो रहा था तो बीएसए रामपाल सिंह राजपूत कार्यालय में ही मौजूद थे। बीएसए ने दोनों बाबुओं और अनुदेशक को थाना सिविल लाइंस पुलिस बुलाकर पकड़वा दिया। पुलिस ने तीनों का मेडिकल कराया और शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से उन्हें रिहा कर दिया। अब बीएसए तीनों पर विभागीय कार्रवाई करने की तैयारी में हैं। बीएसए कार्रवाई मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद ही करेंगे। बीएसए रामपाल सिंह राजपूत ने बताया कि अनुशासन हीनता किसी की बर्दास्त नहीं की जायेगी। कार्यालय में उत्पात मचाने वाले बाबुओं को मेडिकल रिपोर्ट में अगर एल्किोहाल की पुष्टि होती है तो निलंबित किया जायेगा। अनुदेशक की संविदा समाप्त के लिये पत्र लिखा जायेगा।


bottom of page