top of page
  • Mohd Zubair Qadri

सूचना तंत्र को बढ़ाएं व प्रभावी ढंग से करें प्रवर्तन की कार्यवाही, डीएम


बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वह अपने सूचना तंत्र को पुख्ता करें तथा सूचना तंत्र को बढ़ाएं साथ ही प्रवर्तन की कार्यवाही को भी प्रभावी ढंग से संपादित करें। उन्होंने विद्यालयों में प्रहरी समिति बनाने के लिए भी कहा। जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि माह अक्टूबर में 68 किलो डोडा व 2 किलो अफीम जब्त की गई। आबकारी विभाग द्वारा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 07 एफआईआर दर्ज कराई गई तथा 07 लोगों को जेल भेजा गया।

इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन वी0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


पेंशनर के मृत्यु हो जाने के उपरान्त परिजनों द्वारा सूचना कोषागार को तत्काल दें

वरिष्ठ कोषाधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों को अवगत कराना है कि ऐसे प्रकरण कोषागारों के संज्ञान में आते रहे हैं, जिनमें पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर के मृत्यु हो जाने के उपरान्त उनके परिजनों द्वारा इसकी सूचना सम्बन्धित कोषागार को नहीं दी जाती है, जिसके फलस्वरूप कोषागार द्वारा पेंशन/पारिवारिक पेंशन का भुगतान जारी रखा जाता है। बाद में जानकारी मिलने पर अधिक भुगतान की वसूली की कार्यवाही करनी पड़ती है।


उन्होंने इस सम्बन्ध में समस्त सम्बन्धितों को सूचित किया कि यथा स्थिति पेंशनर / पारिवारिक पेंशनर के मृत्यु हो जाने पर इसकी सूचना सम्बन्धित कोषागार को तत्काल प्रदान की जाये। यह पेंशनर / पारिवारिक पेंशनर के परिजनों का नैतिक एवं विधिक कर्त्तव्य है। यह भी ध्यान रहे कि ऐसे किसी भी प्रकरण में अनियमित भुगतान की धनराशि अनाधिकृत है, जिसकी वसूली बैंक के माध्यम से अथवा भू-राजस्व के बकाये के रूप में वसूल किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।

bottom of page