- Mohd Zubair Qadri
अभिनेता व उद्योगपति खालिद परवेज की बेटी हुमेरा परवेज का निधन, मुंबई में रहती थीं

यूपी बदायूं। बदायूं के मूल निवासी सिने अभिनेता व उद्योगपति खालिद परवेज की बेटी हुमेरा परवेज का सोमवार को निधन हो गया। हुमेरा 25 साल की थीं और मुंबई में रहती थीं। इसकी जानकारी होते ही अमरोहा जिले में स्थित खालिद के आवास पर शुभचिंतकों का तांता लग गया। सोमवार देर रात पार्थिक शरीर अमरोहा लाया जाएगा। खालिद की बेटी 25 वर्षीय हुमेरा परवेज को हाइ ब्लडप्रेशर की शिकायत हुई थी।
बताया जाता है कि मंगलवार सुबह तकरीबन 10 बजे अमरोहा के नब्बू शाह रोड पर स्थित करीम इंटर कालेज के पास कब्रिस्तान में सुपुर्दे-ए खाक किया जाएगा। बड़ी संख्या में लोगों के वहां पहुंचने का सिलसिला जारी है। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी खालिद परवेज को फोन पर सांत्वना दी। वहीं सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह,महासचिव यासीन गद्दी,उपाध्यक्ष सलीम अहमद,जफर हुसैन एडवोकेट, फखरे अहमद शोबी समेत विभिन्न राजनौतिक व सामाजिक संगठनों ने उन्हें फोन पर सांत्वना देकर शोक जताया।