- Mohd Zubair Qadri
डीएम ने निर्देश दिए, अपात्रों के नाम काटकर सूची में जोड़े जाएं पात्रों के नाम

बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ पेंशनों के सम्बंध में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की। डीएम ने निर्देश दिए कि गांव में चौपाल लगाकर पेंशन धारकों की सूची का सत्यापन किया। सत्यापन में अपात्रों के नाम काटकर पात्र लाभार्थियों के नाम सूची में जोड़े जाएं। छात्रावासों में नियमित निरीक्षण कर समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाए। छात्रावास की गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखा जाए।
कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत आवेदन कम होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभागों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिए हैं कि तत्काल प्रभाव से कार्य में सुधार लाया जाए अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नहीं किया जाएगा। सभी अधिकारी पूरे मनोयोग से काम करें। डीएम ने दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिए कि कृत्रिम अंगों के लंबित आवेदनों का मानक के अनुसार निस्तारण करें।