top of page
  • Mohd Zubair Qadri

पुलिस लाइन में ADG बरेली जोन द्वारा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिशा निर्देश दिए


यूपी बदायूं। अपर पुलिस महानिदेशक श्री अविनाश चन्द्र बरेली जोन बरेली के पुलिस लाइन बदायूं में आगमन पर गार्ड सलामी ली गयी तत्पश्चात प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के साथ सैनिक सम्मेलन किया गया,जिसमें उनकी समस्याये,प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी की,तत्पश्चात कानून व्यवस्था अपराध नियन्त्रण तथा ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा,सतर्कता,जनता से सद्व्यवहार बनाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।


सैनिक सम्मेलन के उपरांत पुलिस लाइन में अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण / नगर, क्षेत्राधिकारीगण, व समस्त थाना प्रभारी द्वारा प्रतिभाग किया गया । गोष्ठी के दौरान आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, होली पर्व,शब-ए-बारात तथा लाइसेंस शस्त्र जमा किये जाने के परिपेक्ष में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, तदुपरांत गैंगस्टर, माफिया, वांछित, पुरस्कार घोषित अपराधी तथा अवैध शस्त्र,अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में निर्देशित किया। तथा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघनता से चैकिंग करने में भी निर्देशित किया गया।


थाना सिविल लाइन निरीक्षण

थाना सिविल लाइन का आकस्मिक निरीक्षण कर बैरिक,मैस,अपराध रजिस्टर व महिला हेल्प डेस्क को चैक कर संतरी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मतदान केन्द्र के भ्रमण थाना सिविल लाइन क्षेत्रांगर्त आमगॉव विधालय पर बने मतदान केन्द्र का भ्रमण किया गया संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

bottom of page