- nationbuzz3
अमित शाह बोले सपा सरकार में यूपी में कई बाहुबली थे, योगी सरकार में अब कोई बाहुबली नहीं

यूपी बदायूं। सहसवान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में यूपी में कई बाहुबली थे, योगी सरकार में अब यहां कोई बाहुबली नहीं सिर्फ बजरंगबली हैं। गृहमंत्री ने कहा कि यदि अखिलेश की सरकार आई तो यहां बस रेड लाइट और ग्रीन लाइट होगी। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने इसका मतलब भी समझाया। अमित शाह ने एक पत्रकार की बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, ''आज जब मैं यहां प्रचार के लिए आ रहा था तो एक पत्रकार का फोन आया, उन्होंने कहा कि आज तो आप जमकर प्रचार करेंगे। मैंने कहा कि मैं तो जो करता हूं डंके की चोट पर करता हूं, लेकिन आप जमकर करने के लिए क्यों कह रहे हो। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी अगर आते हैं तो रेड लाइट और ग्रीन लाइट का राज चालू होता है। मैंने पूछा कि यह ग्रीन लाइट-रेड लाइट क्या है तो उन्होंने कहा, रेड लाइट मतलब विकास के कामों को रोक दिया जाता है और ग्रीन लाइट मतलब माफियाओं और गुंडों को ग्रीन लाइट दिखाकर कहेगा, कि आ जाओ अब मेरा शासन आ गया है। आप बताओ ग्रीन-लाइट रेड लाइट चाहिए क्या? नहीं चाहिए तो कमल के निशान पर बटन दबाना।''
अमित शाह ने कहा कि ये वही प्रदेश है जहां दंगा होते थे, बहन बेटियों की सुरक्षा का खतरा बना रहता था। आज माफिया दूर-दूर तक नहीं दिखाई देता। माफिया, दंगाई या तो जेल में हैं या पलायन कर गए हैं। गृहमंत्री ने कहा कि यदि आपने गलती से किसी और निशान पर वोट दे दिया तो काउंटिंग के अगले दिन ही ये जेल से बाहर आ जाएंगे। उन्होंने कहा, ''अखिलेश बाबू बोल रहे थे कि योगी राज में कानून व्यवस्था खराब है, अरे अखिलेश जी झूठ बोलना है तो कोने में जाकर बोलो, सार्वजनिक तौर पर नहीं बोला जाता।