top of page
  • Nationbuzz News Editor

प्रत्येक राशन कार्ड पर यूनिट के अनुसार पर्याप्त राशन मुहैया कराया जाए, डीएम


बदायूं। जिले में हो रहा मुफ्त राशन खाद्यन्न वितरण का निरीक्षण-जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह के साथ नरऊ बुजुर्ग एवं रसूलपुर बिलह री में खाद्यन्न वितरण का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने लाभार्थियों से पूछा कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में राशन मिल रहा है या नहीं। लाभार्थियों ने बताया उन्हें समय से राशन उपलब्ध हो रहा है।


डीएम ने निर्देश दिए कि घटतौली की शिकायत न प्राप्त होने पाए प्रत्येक राशन कार्ड पर यूनिट के अनुसार पर्याप्त राशन मुहैया कराया जाए, साथ ही कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सैनिटाइजिंग का भी ख्याल रखा जाए। डीएम ने ग्रामीणों से यूरिया के सम्बंध में भी जानकारी ली। डीएम ने कहा कि घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है, पर्याप्त मात्रा में यूरिया जनपद में उपलब्ध है। आधार कार्ड से पाॅस मशीन द्वारा यूरिया का वितरण किया जा रहा है।

bottom of page