top of page

डीएम के निर्देश किसी भी दशा में जनपद की सीमा में प्रवेश न होने पाए कोई संदिग्ध


बदायूं। कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुश्तैद है। जनपद की सीमा में किन वाहनों व व्यक्तियों का प्रवेश हो रहा है, इस पर बारीकी से नज़र रखी जा रही है। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने कासगंज-बदायूँ की सीमा कादरचैक पहुँच कर व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। शुक्रवार को डीएम एवं एसएसपी ने पहुँचकर जनपद की सीमा पर लगे सुरक्षा कर्मियों से मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि बिना पास के वाहनों को जनपद की सीमा में किसी भी दशा में प्रवेश न होने दिया जाए और न ही ऐसे व्यक्तियों को प्रवेश करने दिया जाए, जिनके पास जनपद में प्रवेश की अनुमति न हो। पूरी तरह से संतुष्टि उपरान्त ही प्रवेश दिया जाए। यह भी नज़र रखी जाए कि जिन वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है, उनमें वही वस्तुएं हैं, जिनके लिए उसे पास जारी किया गया है, कहीं वाहन किन्ही अन्य वस्तुओं को तो नहीं लाया जा रहा है, साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि वाहन पास पर जारी किए गए क्षेत्र के अनुसार ही भ्रमण कर रहा है या कहीं सीमा से अधिक दूरी से भ्रमण नहीं कर रहा है। संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों को किसी भी दशा में जनपद में प्रवेश न करने दिया जाए। गेहूँ क्रय केन्द्र पर मिली व्यवस्थाओं पर संतोष जताया- जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने कादरचैक स्थित खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा संचालित गेहूँ क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों को यहां मौजूद सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली। डीएम ने केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिए कि क्रय केन्द्र पर किसानों का ही गेहूँ क्रय किया जाए, साथ ही सामाजिक दूरी, छांव, पेयजल आदि का खास ख्याल रखा जाए। अधिक कार्डधारकों को दुकान पर न इकट्ठा होने दें कोटेदार-सोशल डिस्टेंस का नियम किसी भी हाल में न टूटने पाए इसी को लेकर जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने विकासखण्ड कादरचैक के ग्राम लभारी में उचित दर विक्रेता ओमपाल की दुकान का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि कार्ड धारकों को उचित दूरी पर खड़ा कर लाइन से खाद्यान का वितरण किया जाए। किसी भी दशा में भीड़ इकट्ठा न होने दी जाए। सैनिटाइजर एवं पानी की व्यवस्था दुकानों पर अवश्य की जाए। दुकानदार स्वंय भी मास्क लगाएं एवं कार्डधारकों से मास्क लगवाना सुनिश्चित करें। कोटेदार ग्लब्स एवं मास्क को भलीभांति पहने, जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके, ध्यान रखें कि मास्क ऐसे पहने जिससे नाक एवं मुंह अच्छी तरह ढक जाए। चकोरी की खेती कर किसान कमाएं अधिक मुनाफा-कादरचैक में निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने असरासी के सीसी डाइसिंग प्लांट का भी औचक निरीक्षण किया। यहाँ चकोरी की खेती जा रही है, दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने किसानों को चकोरी की खेती करने के सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि इसकी खेती कर किसान अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। यह प्रयोग विशेषकर काॅफी पाउडर को बनाने के लिए किया जाता है। लाॅकडाउन में सड़कों पर पसरा सन्नाटा, डीएम बोले घर में रहने में है भलाई- जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने शहर में लाॅकडाउन एवं हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों का निरीक्षण किया। सड़कों पर पसरे सन्नाटे एवं सूनसान गलियों को देख दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने घरों से झांक रहें लोगों से घर में ही रहने की अपील की है, साथ ही उनका हाल जाना। उन्होंने कहा कि जनता ने बहुत सहयोग किया है आगे भी प्रशासन का सहयोग करते रहे तथा पूर्ण रूप से लाॅकडाउन एवं कोरोना वायरस से बचाव के लिए बताए गए निर्देशों का पालन करें।

bottom of page