- Nationbuzz News Editor
यूपी सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल, बदायूं एसएसपी समेत सात IAS और 12 IPS के ट्रांसफर

यूपी। सरकार ने रविवार देर शाम प्रदेश के प्रशासनिक सेवा में बड़ा उलटफेर किया। कई जिलों के डीएम और एसएसपी बदल दिए गए हैं। प्रदेश में सात आईएएस और 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं।
इन आईएएस का हुआ ट्रांसफर :
नाम कहां से कहां गए
वैभव श्रीवास्तव डीएम पीलीभीत डीएम रायबरेली
यशु रस्तोगी डीएम श्रावस्ती उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण
टीके शिबु वीसी प्रयागराज विकास प्राधिकरण डीएम श्रावस्ती
शुभ्रा सक्सेना डीएम रायबरेली विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा
अविनाश कुमार विशेष सचिव मुख्यमंत्री डीएम हरदोई
अंकित कुमार अग्रवाल विशेष सचिव नियोजन उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण
पुलकित खरे डीएम हरदोई डीएम पीलीभीत
इन आईपीएस के हुए तबादले :
जोगिंदर कुमार, अभिषेक सिंह, गणेश पी शाह, अजय कुमार सिंह, संकल्प शर्मा, संजीव त्यागी, सुधीर कुमार सिंह, धर्मवीर सिंह, त्रिवेणी सिंह, माणिक चंद्र सरोज, सुनील कुमार गुप्ता और अशोक कुमार त्रिपाठी शामिल हैं।
अब संकल्प शर्मा बदायूं के नये एसएसपी होंगे
जीवन परिचय: मूलरूप से राजस्थान के जयपुर निवासी संकल्प शर्मा वर्ष 2012 के आइपीएस हैं। वह ईमानदार छवि के रूप में जाने जाते हैं। वर्ष 1986 में 11 जुलाई को राजस्थान के जहाजपुर में सीएल शर्मा के घर में उनका जन्म हुआ था। दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई उन्होंने जयपुर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल से की है। जबकि ग्रेजुएट की पढ़ाई उन्होंने उत्तराखंड के रूड़की स्थित आइआइटी से की है।