top of page

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद, स्वास्थ्य विभाग की टीमें दौड़ रहीं छापेमारी जारी


बदायूं। जिले के सहसवान में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद, स्वास्थ्य विभाग की गुरुवार को भी दौड़ रहीं टीमें नगर के नाहरखां सराय में मस्जिद और मदरसे में सीएमओ की छापेमारी में वापस लौटी टीम चैक करने पर मस्जिद मदरसा खाली मिला। सहसवान में कोरोना पॉजिटिव मिलने से सख्ती बढ़ा दी गई है। गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जहां तब्लीगी और उसके संपर्क में आने वाले लोग रुके थे उन मस्जिदों को सील किया गया। सीएमओं पुलिस फोर्स के साथ नगर में भ्रमण को निकले और फोर्स ने घरों के बाहर कुछ लोग दिखाई दिए तो उनको लाठियां फटकारकर घरों के अंदर किया गया। पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है। नगर के सभी बार्डरों पर पुलिस सख्ती के साथ चेकिग कर रही है। किसी ने भी उल्लंघन करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

bottom of page