top of page
  • Mohd Zubair Qadri

अलापुर रोड पर आमने-सामने भिड़ंत के बाद बीच सड़क पर पलटी बस, कई यात्री घायल


यूपी बदायूं। बदायूं-फर्रुखाबाद हाईवे पर अलापुर थाना क्षेत्र में खरखोली गांव के पास पिकअप और बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। बीच सड़क पर बस पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए और बस में फंस गए। 


बताते चलें कि शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अलापुर की तरफ से सबरियाँ लेकर बदायूं जा रही प्राइबेट बस ओवरटेक के चक्कर मे सामने से आ रही पिकअप से एमएफ हाईबे गांव खरखोली के पेट्रोल पंप के पास टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भयंकर थी कि पिकअप से टकराने के बाद बस पलट गई जबकि पिकअप पेड़ से जा टकराई। टक्कर लगते ही सबरियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुँचे लोगो ने सबरियों को सीसे तोड़कर बाहर निकला। इसी बीच सूचना पर एसएचओ ओपी गौतम मय फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और घायलों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस की गाड़ी और अन्य बहनों से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

bottom of page