- Mohd Zubair Qadri
जिले भर में सुबह से कहीं तेज तो कहीं रुक रुक कर हल्की बारिश मौसम का रुख बदला

यूपी बदायूं। मौसम का रुख बदल गया है। जिले भर में सुबह से कहीं तेज तो कहीं रुक रुक कर हल्की बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी दिनों में अच्छी बारिश के आसार जताए हैं।
आसमान में कई दिनों से छाए बादल बरसना शुरू हो गए हैं। बुधवार की सुबह से जिले के अधिकांश स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के बाद से लोगों के लिए गर्मी से राहत मिल गई है। वहीं धान एवं गन्ना समेत अन्य फसलों को भी लाभ है। इधर आगामी दिनों में वैज्ञानिकों ने अच्छी बारिश के आसार जताए हैं, लेकिन बारिश के बाद अगर तेजी से हवा चल गई तो धान की फसल को नुकसान हो जाएगा। इस बात को लेकर किसान चिंतित हैं। किसानों का कहना है कि वर्तमान में धान की फसल पकाव की ओर है। ऐसे में अगर अब अधिक बारिश हो जाती है और उसके बाद हवा चल जाती है तो यह नुकसान दाई साबित होगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 28 सितंबर तक कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होगी।