- Mohd Zubair Qadri
युवक को थर्ड डिग्री देने वाले पांच पुलिस कर्मियों सहित सात मुकदमा, निलंबित भी किया

यूपी बदायूं। थाना अलापुर की ककराला पुलिस चौकी पर दो मई को कस्बे के वार्ड संख्या-12 निवासी रिहान को पुलिस कर्मी पकड़ कर ककराला चौकी ले गए थे। जहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई, करंट लगाया गया और गुप्तांग में डंडा डाला गया। इसके बाद पांच हजार रुपये लेकर उसे छोड़ा गया। इस मामले में परिवार काफी दिन तक डरा सहमा रहा। लेकिन जब युवक की हालत बिगड़ी तो परिवारी जनों ने आपबीती बताई और मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी द्वारा जांच सीओ दातागंज को दी गई।
सीओ दातागंज की जांच में सही साबित हुए आराेप
जांच में आरोप सही साबित होने के बाद युवक रिहान की मां की तहरीर पर अलापुर थाने में तत्कालीन चौकी इंचार्ज सतपाल, सिपाही नरेंद्र, शेखर, सोनू, विपिन और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, धमकी देना, गंभीर चोट पहुंचाने, हिंसा करने के अलावा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम धारा 7/13 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही एसएसपी डा. ओपी सिंह ने तत्कालीन चौकी इंचार्ज सतपाल समेत सभी सातों पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए उनकी विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि इस पूरे प्रकरण को जागरण ने प्रमुखत से प्रकाशित किया और पीड़ित परिवार की आवाज बना।
बुलंदशहर में चल रहा है पीडित युवक का इलाज
2 मई को हुई इस घटना के बाद युवक रिहान की हालत में कई बार बिगड़ चुकी है। 7 मई को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद शहर के जैन हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत में सुधार होने के बाद स्वजन उसे घर ले गए थे। लेकिन 28 मई को उसकी हालत फिर बिगड़ गई। इसके बाद से वह लगातार अस्पताल में ही है। अब उसे बुलंदशहर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।