- Mohd Zubair Qadri
इस्लामियां इंटर कॉलेज में प्रांतीय कांफ्रेस हक़ का ऐजेंडा रविबार को होगा आयोजित

यूपी बदायूं। इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ऑफ इण्डिया द्वारा प्रांतीय कांफ्रेस हक़ का ऐजेंडा रविवार को आयोजित होगा। जिसका शीर्षक चुनाव 2022 और हमारी जिम्मेदारियां है। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री व ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना डॉ यासीन अली उस्मानी करेंगे। प्रदेश भर से सभी धर्म व वर्गों के जागरूक लोग कांफ्रेस में हिस्सा लेंगे।
शहर के हाफ़िज़ सिद्दीकी इस्लामियां इंटर कॉलेज के प्रांगण में कांफ्रेस का आयोजन होगा। यह जानकारी जिला महासचिव अनस आफताब एडवोकेट और कार्यक्रम के आयोजक साहिबे आलम ने दी है।