top of page
  • Mohd Zubair Qadri

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल


खबर देश। एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए और कहा कि पुलिस एकतरफ़ा कार्रवाई कर रही है. एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने कहा कि अगर कोई क़ानून अपने हाथ में ले रहा है, तो आप कार्रवाई कीजिए, आपको कोई रोक नहीं रहा है. लेकिन उसके लिए क़ानूनी प्रक्रिया का पालन होना चाहिए, लेकिन पुलिस ऐसा नहीं कर रही है।


उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि इस मामले में एकतरफ़ा मुसलमानों की गिरफ़्तारी की जा रही है. ओवैसी ने कहा- दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना कह चुके हैं कि जहाँगीरपुरी में जो जुलूस निकाला गया था, वो बिना अनुमति के निकाला गया था. पुलिस की अनुमति के बिना ऐसी यात्रा निकालते हैं और उसमें हथियार होते हैं. तलवारें होती हैं, पिस्टल होता है, तो पुलिस क्या ख़ामोश तमाशाई बनकर बैठी थी. या पुलिस गूंगी हो गई थी, अंधी हो गई थी. आपने बिना अनुमति के जुलूस कैसे निकालने दिया।


उन्होंने कहा कि धार्मिक जुलूस में हथियार की क्या ज़रूरत है. जब आप धार्मिक जुलूस निकालते हो, तो उसमें हथियार की क्या ज़रूरत है. हथियार साथ रखते हैं, फिर भड़काने वाले नारे लगाते हैं. क्यों? आपने मस्जिद के सामने जाकर वहाँ झंडा क्यों लगाया? हनुमान जयंती के दौरान दिल्ली के जहाँगीरपुरी इलाक़े में हिंसा हुई थी. इसमें नौ लोग घायल हुए हैं. इस मामले में पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ़्तार किया है।

bottom of page