top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बगरैन निवासी आकाश गुप्ता यूक्रेन के खारकीव में मेडिकल की पढ़ाई करने गए हुई घर वापसी


यूपी बदायूं। यूक्रेन-रूस की लड़ाई में अभी भी कई भारतीय वहां फंसे हैं, लेकिन उनकी घर वापसी के लिए भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा 'ऑपरेशन गंगा' लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इसी क्रम में बदायूं के बगरैन कस्बा निवासी आकाश गुप्ता की भी शनिवार शाम यूक्रेन से ऑपरेशन गंगा के तहत घर वापसी हुई तो घर वाले खुशी से झूम उठे। बेटे के सकुशल घर लौटने पर घर वालों ने उनका भव्य स्वागत किया।


जानकारी के मुताबिक बगरैन कस्बा निवासी आकाश गुप्ता यूक्रेन के खारकीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। इस बार उनका आखिरी वर्ष है। आकाश कुछ दिन पहले एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए यूक्रेन से आए थे और इसके बाद फिर पढ़ाई पूरी करने के लिए यूक्रेन लौट गए थे। इस दौरान रूस के द्वारा यूक्रेन पर हुए हमले के बाद से वह वहां फंस गए थे।


शनिवार को ऑपरेशन गंगा के तहत घर लौटे आकाश गुप्ता ने बताया कि यूक्रेन-रूस के बीच संघर्ष में कई मुश्किलों को झेला। संकट के निकलकर अपनों को सामने देख आकाश भी भावुक हो गए। साथ ही बताया कि ऑपरेशन गंगा चलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अच्छा निर्णय लिया। इसी के चलते उनकी व कई अन्य भारतीयों की सकुशल वापसी हो सकी। इसी बीच घर वालों ने आकाश का ढोल नगाड़ों और फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

bottom of page