top of page
  • Mohd Zubair Qadri

104वां उर्स-ए-रजवी का कल से आगाज दरगाह- पर अदा की गई गुस्ल शरीफ की रस्म


यूपी। बरेली में सुन्नी बरेलवी मसलक के बड़े धर्मगुरु इमाम अहमद रज़ा खां फाजिले बरेलवी (आला हजरत) का 104वां उर्स-ए-रजवी का आगाज 21 सितंबर से शुरू होगा। दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा की ओर से सीबीगंज स्थित मदरसा जामियातुर रजा व दरगाह ताजुश्शरिया में तीन रोजा उर्स-ए-रजवी का कार्यक्रम जारी कर दिया है।


उर्स की सभी रस्में दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन काजी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खां कादरी (असजद मियां) की सरपरस्ती और जमात रजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां की सदारत व जमात रजा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां की निगरानी में होंगी।


21 सितंबर को बरोज बुद्ध


जमात रजा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया ( 21 सितंबर बरोज बुद्ध ) को दरगाह ताजुश्शरिया पर बाद नमाज-ए-फज्र कुरानख्वानी नात-ओ-मनकबत के बाद इब्राहीम रजा खां (जिलानी मियां) का सुबह 07 बजकर 10 मिनट पर कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। रात को 08:30 बजे से मुख्य कार्यक्रम का आगाज होगा। नात-ओ-मनकबत और उलमा-ए-इकराम की तकरीर होगी।


इसके बाद हुज्जातुल इस्लाम हामिद रजा खां (हामिद मियां) का रात को 10 बजकर 35 मिनट पर कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। ( 22 सितंबर बरोज जुमरात ) दरगाह ताजुश्शरिया और मदरसा जामियातुर रजा में बाद नमाज-ए-फज्र कुरानख्वानी नात-ओ-मनकबत होगी। शाम को हुजूर ताजुश्शरिया के कुल शरीफ की रस्म 07 बजकर 14 मिनट पर अदा की जाएगी।


मुख्य कार्यक्रम रात 9 बजे होगा शुरू


मुख्य कार्यक्रम रात को 09 बजे से शुरू होगा। इमाम अहमद रजा कांन्फ्रेंस फिर देर रात को 01 बजकर 40 मिनट पर हुजूर मुफ्ती आज़म हिन्द (मुस्तफा रजा खां) के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। ( अंतिम दिन 23 सितंबर बरोज़ जुमा ) दरगाह ताजुश्शरिया और मदरसा जामियातुर रज़ा में बाद नमाज-ए-फज्र कुरानख्वानी नात-ओ-मनकबत होगी।


सुबह 11 बजे से देश-विदेश के मशहूर उलमा-ए-इकराम व मशाईख-ए-किराम की तकरीर होगी। दोपहर को 2 बजकर 38 मिनट पर इमाम अहले सुन्नत सरकार आला हजरत का कुल शरीफ मनाया जाएगा। इसी के साथ तीन रोजा उर्स का समापन हो जाएगा।


जमात रजा की उर्स कोर कमेटी तैयारियों में जुटी हुई है। जिसमें मुख्य रूप से मौलाना सैय्यद अजीमुद्दीन अजहरी, समरान खान, डॉक्टर मेहंदी हसन, हाफिज इकराम रजा खान, शमीम अहमद, मोईन खान, अब्दुल्लाह रजा खान, मोईन अख्तर, अतीक अहमद हशमती, बख्तियार खां, सैफ अली कादरी, नावेद, कौसर अली, रिजवान हुसैन, दन्नी अंसारी, अब्दुल सलाम, मौलाना शम्स रजा, मौलाना निजामुद्दीन, मौलाना आबिद नूरी।


दरगाह-ए-आला-हजरत पर दरगाह प्रमुख हजरत मौलाना मोहम्मद सुब्हान रजा खां (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) की मौजूदगी में दरगाह शरीफ पर खानकाही और सूफियाना रस्मो रिवाज के साथ रूहानी अंदाज में गुस्ल शरीफ हुआ और अजमेर शरीफ से आया संदल शरीफ पेश किया गया। अजमेर शरीफ के गद्दीनशीन सय्यद सुल्तान चिश्ती और सय्यद हम्मादुल चिश्ती द्वारा लाया संदल व चादर पेश की गई।


22 सितम्बर को नमाज ए फज्र कुरानख्वानी। इसके बाद सुबह 9.58 मिनट पर रेहाने मिल्लत व 10.30 बजे मुफस्सिर ए आजम के कुल शरीफ की रस्म अदा होगी। इसके बाद आपसी सौहार्द कॉन्फ्रेंस होगी। दिन में कार्यक्रम व चादरपोशी का सिलसिला जारी रहेगा । रात में दुनियाभर के मशहूर उलेमा की तकरीर होगी। देर रात 1 बजकर 40 मिनट पर मुफ्ती आजम - ए - हिन्द के कुल शरीफ की रस्म अदा होगी। 23 सितंबर ( जुमा ) बाद नमाज ए फज्र कुरानख्वानी।


सुबह 8 बजे से नात ओ मनकबत व तकरीर का सिलसिला शुरू होगा, जो 2 बजकर 38 मिनट तक जारी रहेगा। आला हजरत के कुल शरीफ के साथ तीन रोजा उर्स का समापन होगा। उर्स की तैयारियां लगातार अभी भी जारी है । टीटीएस की टीम उर्स को लेकर शहर भर में बैठकें कर रही है। जिसमे मुख्य रूप से मौलाना शहिद रजा , परवेज नूरी , अजमल नूरी , ताहिर अल्वी , शाहिद नूरी , औरंगजेब नूरी , हाजी जावेद खान , मंजूर रजा , आसिफ रजा , शान रजा , सय्यद फैजान अली , यूनुस गद्दी , खलील कादरी , रईस रजा , तारिक सईद , मुजाहिद रजा , आलेनबी , इशरत नूरी , जीशान कुरैशी आदि लोग शामिल है ।


मंगलवार को दरगाह-ए-आला-हजरत पर दरगाह प्रमुख हजरत मौलाना मोहम्मद सुब्हान रजा खां (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) की मौजूदगी में दरगाह शरीफ पर खानकाही और सूफियाना रस्मो रिवाज के साथ रूहानी अंदाज में गुस्ल शरीफ हुआ और अजमेर शरीफ से आया संदल शरीफ पेश किया गया। अजमेर शरीफ के गद्दीनशीन सय्यद सुल्तान चिश्ती और सय्यद हम्मादुल चिश्ती द्वारा लाया संदल व चादर पेश की गई।

bottom of page