
बदायूं। ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हैं, उनकी दरगाह देशवासियों की आस्था का केंद्र है जहांपर हर धर्म व जाति के लोग आस्था के साथ हाज़री देते हैं | न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर व मैनेजिंग एडिटर अमीष देवगन ने उनकी शान में तौहीन व गुस्ताखी करके करोड़ों मुसलमानों की आस्था व भावना को ठेस पहुंचाई है जिससे भारत समेत दुनियाभर के मुसलमानों में रोष है।
और उनके करोड़ो मानने वालों के दिल आहात हुए हैं |आपसे अनुरोध है कि न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर व मैनेजिंग एडिटर अमीष देवगन के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करके जल्द से जल्द गिरफ़्तार करें जिससे देश सौहार्द का माहौल बना रहे
इस मौके पर मौजूद जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शाकिर सलमानी अब्दुल कदीर सलमानी दिलदार सलमानी, आरजू सलमानी, अकरम रजा आसिफ सैफी अनीस सिद्दीकी, आदि लोग मौजूद रहे।