top of page
  • Nationbuzz News Editor

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बढ़ी सख्ती, लॉकडाउन का पालन कराने के साथ ही लोगों से अपील


बदायूं। जिले में कोरोना संक्रमित केस सामने आने के बाद लोगों में जहां दहशत बढ़ गई है। वहीं पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। प्रशासनिक अमला भी अब हरकत में आ गया है। रविवार को शहर से लेकर देहात तक विशेष निगरानी बरती गई। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही तो बेवजह घूम रहे लोगों को लाठियां फटकारकर दौड़ाया गया। हालांकि अधिकांश लोग घरों में ही रहे। देर रात दूसरे संक्रमित की रिपोर्ट जब आई तो प्रशासन के होश उड़ गए। शनिवार की सुबह तक यह बात जिले भर के लोगों तक पहुंच गई। अधिकांश लोग सुबह से ही घरों में रहे तो बाहर निकलने वालों पर पुलिस ने कानूनी डंडा चलाया। डीएम समेत सभी अधिकारी मैदान में निकले तो लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। इधर, शहर से लेकर देहात तक कोरोना संक्रमितों के ही बारे में चर्चा चलती रही। गांव में भी लोगों के अंदर महामारी को लेकर अब जागरूकता देखी गई। गांव में अधिकांश लोग एक दूसरे से कहते रहे कि बचाव करते रहें और घरों में ही रहें। कोतवाल ओमकार सिंह ने भी लॉकडाउन का पालन कराने के साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अभी भी सुधर जाएं तो बेहतर है अन्यथा होगी सख्त कार्यावाही।

bottom of page