top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बड़ा हादसा टला, शहर के मोहल्ला जालंधरी सराय से गुजर रही लकड़ी भरी टैक्टर ट्राली पलटी


बदायूं। शहर के मोहल्ला जालंधरी सराय से गुजर रही लकड़ी भरी टैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी। भीड़भाड़ का इलाका होने के बाबजूद बड़ा हादसा टल गया। ट्राली पलटने से सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला जालंधरी सराय रोड से गुजर रही लकड़ी से भरी टैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी। सड़क पर भारी भारी फैले हुए लकड़ी के गुदड़ों से जाम के हालात रहे। वहीं आने जाने राहगीरों का दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। गनीमत रही कि ट्रैक्टर के चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।


bottom of page