- Mohd Zubair Qadri
सफाईकर्मियों की हड़ताल के बीच सफाई के लिए स्टाफ को लेकर सड़कों पर उतरीं खुद चेयरमैन

यूपी बदायूं। प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले नगरपालिका के सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के बाद शहर में गंदगी के अंबार लग गए हैं। शहरवासियों की शिकायत राहत पहुंचाने के लिए चेयरमैन स्वयं कार्यालय स्टाफ के साथ साफ-सफाई की।
शुक्रवार की सुबह नगर पालिका चेयरमैन दीपमाला गोयल शहर की सफाई व्यवस्था के लिए कार्यालय स्टाफ के साथ निकल पड़ी। सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे हैं। इसकी वजह से शहर में कालोनियों से लेकर बाजार इलाके तक गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। गंदगी की समस्या से परेशान शहरवासी चेयरमैन को लगातार फोन कर रहे हैं। इस पर चेयरमैन कार्यालय स्टाफ के साथ स्वयं झाड़ू लेकर सड़क पर आ गई और साफ सफाई करके बाजार से कूड़ा उठाया है।