
यूपी बदायूं। कोरोना महामारी के चलते खानकाह ए क़ादरिया ने उर्स को लेकर एलान किया कि बदायूं में सालाना होने वाले उर्स ए क़ादरी की तक़रीबात को काज़ी ए जिला हुज़ूर ताजदारे अहले सुन्नत सालेमुल क़ादरी के हुक्म पर इस साल उर्स 15, 16, 17 मुहर्रम (2020) मुल्तवी किया जाता है। हुज़ूर ताजदारे अहले सुन्नत का हुक्म है कि लोग अपने घरों में साहिबे उर्स हज़रत शाह ऐनुल हक़ अब्दुल मजीद क़ादरी रहेमातुल्ला अलैहे की खिदमत में खिराजे अकीदत और इसाले सवाब पेश करे।
