- Mohd Zubair Qadri
आलिमे रब्बानी शहीदे बगदाद के 9वें सालाना उर्स का 4 मार्च को भव्य आयोजन

बदायूं। शहीदे बगदाद आलिमे रब्बानी हजरत शैख उसैदुल हक मोहम्मद आसिम कादरी मोहद्दिस बदायूंनी रहमतुल्लाह अलैह नौवें सालाना उर्स 4 मार्च शनिवार को काज़ी ए जिला जानशीने ताजदारे अहले सुन्नत, वारिसे उलूम सैफुल्लाहिलमसलूल हज़रत शेख़ अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां क़ादरी दामतवरकातुहुमुल कुदसिया ज़ेबे सज्जादा खानकाहे आलिया कादरिया की सरपरस्ती में दरगाह ए कादरी में अदबो एहतिराम के साथ उर्स मनाया जायेगा।
बाद नमाजे ईशा मोईनी फार्म मैरिज हॉल दरगाह रोड पर शहीदे बगदाद कॉन्फ्रेंस का एनिकात बफैजे रूहानी ताजदारे अहले सुन्नत, फखरे कादरियत, महबूबे गौसे आज़म, हज़रत अकदस अश्शाह शैख अब्दुल हमीद मोहम्मद सालिम कादरी बदायूंनी कुददिसासिरुह।
जेरे इनायत
खलीफा ए ताजदारे अहले सुन्नत तर्जुमाने कादरियत हज़रत हाफिज व कारी अब्दुल कय्यूम क़ादरी, नाजिम ए आला खानकाह आलिया कादरिया मदरसा आलिया कादरिया बदायूं शरीफ।
जेरे कयादत
फाजिल उलूम इस्लामिया, शहजादा ए गिरामी व वकार हज़रत अल्लामा मौलाना फज़ले रसूल मुहम्मद अज्जाम मियां क़ादरी नाजिम ए तालिमात मदरसा आलिया कादरिया बदायूं शरीफ में किया जा रहा है।
जिसमें तमाम बिरादराने इस्लाम से इस बाबरकत कॉन्फ्रेंस में शरीक होकर सबाबे दारैन हासिल कर फैजाने औलिया ए किराम से मुस्तफीज होने की गुज़ारिश की है।
शहीदे बगदाद आलिमे रब्बानी उसैदुलहक कादरी की शहादत दो जमादियुल-अब्बल 1435 हिजरी मुताबिक चार मार्च 2014 को इराक के एक दहशतगर्दाना हमले में हुई थी और तद्फीन दारगाहे हुज़ूर गौसे आजम (बगदाद शरीफ) के मखदूस कब्रिस्तान में अम्ल में आई।

मोहम्मद ज़ुबैर क़ादरी
पत्रकार बदायूं