top of page
  • Mohd Zubair Qadri

क़ाज़ी ए जिला अतीफ मियां क़ादरी की तरफ से अपील ईद की नमाज़ अदा घरों में ही करे


यूपी बदायूं। नवनियुक्त क़ाज़ी ए जिला अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां क़ादरी की तरफ से जिलेभर के लोगो से अपील की गई है। ईद सादगी से मनाए और नमाज़ अदा घरों में ही करे 14 मई को जनपद में ईदुल फितर का पर्व मनाया जाएगा। जिसको लेकर उलेमाओं ने भी जनता से अपील की है कि वह सरकार की निर्देशों का पालन करते हुए ईद का पर्व मनाए। ताकि कोरोना को हराया जा सके।

ग्राम रहमा मस्जिद के इमाम अल्हाज हाफिज़ मोहम्मद फय्याज़ उद्दीन ने जनता ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से लोगों की जिंदगी जा रही हैं।ऐसे में ईदुल फितर का पर्व पूरी सादगी के साथ मनाए।


इसके अलावा ईदगाह और मस्जिदों में नमाज न पढ़े और घर में रहकर ही नमाज अदा करे नमाज पढ़ने के दौरान सैनेटाइजर का प्रयोग करें और मॉस्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करें। बधाई देते समय न तो हाथ मिलाए और न ही गले मिले। हो सके तो वीडियो और वाट्सप से भी संदेश दे सकते हैं। कोरोना महामारी के खात्मे के लिए ईद की नमाज के दौरान दुआ करें कि इस बवा का मुल्क से बीमारी खत्म हो ताकि हर व्यक्ति खुशहाली के साथ रह सके।

Editor in chief of Nationbuzz News, Mohammad Zubair Qadri

bottom of page