top of page

खचा खच भरे बाजार में आरोग्य सेतु एप ने भेजा कोरोना संक्रमण का अलर्ट, व्यापारियों में दहशत


बदायूं। कोरोना संक्रमित होने की आशंका के बीच मंगलवार को बाजार खुलने के साथ ही उहपोहकी स्थिति बनी रही। आरोग्य सेतु एप पर कोरोना संक्रमित का अलर्ट आने के बाद से सभी व्यापारी एक दूसरे को शक की निगाह से देखने लगे। बाजार में आने वाली भीड़ में भी कोरोना संक्रमित होने की आशंका के बीच लोगों ने दुकानों के बाहर ही रस्सी व अन्य इंतजाम किए।


जिससे लोग दुकानों में न जा सके, कोरोना संक्रमण के चलते शहर में बीते दिनों काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते अभी भी कई मोहल्ले कंटेन्मेंट जोन हैं। ऐसे में एक नया कोरोना वायरस संक्रमित से लोगों में दहशत दिखाई दी। कुछ लोगों ने इस बात को गलत भी ठहराया क्योंकि बीते दिनों इस तरह के अलर्ट आने के बाद भी कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला था। जिसमें ऐप में गलत जानकारी भरने पर अलर्ट देने की बात सामने आई।

bottom of page