- Mohd Zubair Qadri
गाजियाबाद स्कूल वाहन में हुए हादसे में एक बच्चे की मौत के बाद जागा बदायूं का एआरटीओ प्रशासन

यूपी बदायूं। गाजियाबाद जिले में स्कूल वाहन में हुए हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद परिवहन आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में स्कूल वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इसके तहत जिले में स्कूल वाहनों को चेक किया गया। कमियां मिलने पर दो वाहनों को एआरटीओ ने सीज कर दिया।
शासन के निर्देश पर शनिवार को शहर में एआरटीओ प्रवर्तन सुहेल अहमद, यात्री कर अधिकारी रमेश चंद्र प्रजापति, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) विकास यादव ने स्कूल वाहनों को चेक किया। इस दौरान 10 स्कूल वाहनों में कमियां पाते हुए चालान किया। साथ दो को सीज कर दिया गया। वहीं अधिकारियों ने बताया कि पंजीयन कार्यालय स्तर पर जांच में पता चला कि जिले में 100 स्कूल वाहनों की फिटनेस समाप्त हो चुकी है। साथ ही अन्य कागज भी अधूरे है, ऐसे में इनको नोटिस भेजा गया है। फिटनेस सही न होने पर उनका संचालन अवैध माना जाएगा।