- Mohd Zubair Qadri
आशा जननी फाउंडेशन के नेतृत्व में बकाया मांगो को लेकर आशाओं एवं संगनियो का धरना जारी

यूपी बदायूं। आशा जननी फाउंडेशन के नेतृत्व में बकाया मांगो को लेकर आशाओं एवं संगनियो का धरना जारी हैं। अब तक किसी अफसर ने आशाओं ने सुध नहीं ली है।
जिलाध्यक्ष जौली वैश्य ने कहा कि आशाओं एवं संगनियों का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है। भुगतान न होने की वजह से आशाएं आर्थिक समस्या से जूझ रही हैं। बकाया भुगतान को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है इसके बावजूद अधिकारियों ने कोई गौर नहीं किया, मजबूर होकर अनिश्चित समय के लिए धरना प्रदर्शन शुरू करना पड़ा है। धरना के कई दिन बीत जाने के बावजूद भी अब तक किसी अफसर ने सुध नहीं ली है। जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाएंगे तब तक धरना जारी रहेगा।