top of page

ईद-उल-अज़हा को लेकर भाजपा ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा आतिफ़ निज़ामी की अपील


बदायूं। ईद-उल-अज़हा (बक़रीद) के त्यौहार को लेकर आतिफ़ निज़ामी ज़िला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिले के मुस्लिम समुदाय से अपील बक़रीद पर सरकार द्वारा ज़ारी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ही बक़रीद का त्यौहार मनाएं। विशेष कर यह ध्यान रहे कि सरकारी आदेशों का उल्लंघन ना हो।

इस बात का ध्यान रहे कुर्बानी रास्तों व सार्वजनिक जगाहों एंव खुले में हरगिज़ ना करें। कुर्बानी चार दिवारी यह किसी बंद जगह पर ही करें। आप की कुर्बानी से किसी को परेशानी न हो इस बात भी विशेष ध्यान रखें।


सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन करते रहें। कुर्बानी वाली जगह को सेनिटाइज़ अच्छे से करें।

मास्क/फेस कवर का इस्तेमाल करें। सरकार की तरफ से जो पाबंदिया लगाई गई हैं, उनका ध्यान रखें एक जगह पर जमा ना हो। बक़रीद की नमाज़ मस्जिद में ना पड़कर घर पर ही करें इबादत। और घरों पर ही रहकर अपने परिवार के साथ ही बक़रीद मनाएं।

bottom of page