top of page
  • Mohd Zubair Qadri

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला आयुष्मान क्रियान्वयन समिति की बैठक


बदायूं। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला आयुष्मान क्रियान्वयन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पीडी डीआरडीए, नोडल अधिकारी आयुष्मान कार्ड, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, जिला प्रबंधक सीएससी एवम चिकत्सा विभाग के आयुष्मान कार्ड से सम्बन्धित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


आपको बता दें कि मुख्य विकास अधिकारी ने दिनांक 25 जुलाई से 14 अगस्त तक पात्र पंजीकृत निर्माण श्रमिकों व उनके परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु संचालित विशेष अभियान में सभी संबंधित विभाग को सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। सहायक श्रमायुक्त 25 जुलाई तक पात्र श्रमिक परिवारों की सूची ब्लॉक की ग्रामवार, नगरपालिका/ नगर पंचायतों की वार्ड वार सभी सम्बन्धित विभागों को उपल्ब्ध कराएंगे । आयुषमान कार्ड हेतु सबसे मुख्य कार्य पात्र लोगों को गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु कैम्पों वा जन सुविधा केंद्रों तक लेकर आना है।


इस कार्य में आशा, आंगनबाड़ी, राशन डीलर, पंचायत सहायकों आदि तथा नगरीय क्षेत्रों में सभासद वा प्रभावशाली व्यक्तियों से सहयोग लिया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शीघ्र ही 300 पंचायत सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने की आई डी उपल्ब्ध करा दी जाएगी इससे कार्ड बनाए जाने के प्रयासों को गति मिलेगी। अन्त में सभी को निर्धारित अवधि के अन्दर लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश के साथ बैठक समाप्त की गई।


bottom of page