top of page
  • Mohd Zubair Qadri

पूर्व मंत्री आबिद रजा ने चौधरी समाज में कराया एका फिर मिले आज़म और मोतशाम


बदायूं। गुरुवार को पूर्व मंत्री आबिद रजा ने चौधरी समाज में एका कराया और एक दुसरे की नफरतों को ख़त्म करने की पहल की आपको बताते चले सय्यद मखदूम सलाहुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह (बिलराम शरीफ) कासगंज दरगाह के सज्जादानशीन सय्यद एहतेशाम मियां और पूर्व मंत्री आबिद रजा की पहल पर आज चौधरी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति मोतशाम सिद्दीकी उनके भाई व आजम चौधरी का विगत महीने पहले वाद विवाद हो गया था जिससे दोनों परिवारों में तनाव पूर्ण स्थिति थी और चौधरी समाज के प्रतिष्ठित लोग चिंतित थे और चाहते थे इनका समझौता हो जाए।


पूर्व मंत्री आबिद रजा की रजामंदी पर दोनों पक्षों के लोगों ने मनभेद और मतभेद भुलाकर एक दूसरे को गले लगया चौधरी समाज के लोगों ने पूर्व मंत्री आबिद रजा की तारीफ की और कहा नेता हो ऐसा जो लोगों में जोड़ पैदा करें इस मौके पर सभी लोगों ने दुआएं देकर खुशी का इजहार किया और मुल्क में अमन चैन दुआ की अनीस सिद्दीकी,हाजी जसीम चौधरी, चंगेज खां,अनवर मेम्बर,राहत चौधरी,सगीर प्रधान खासपुर, शहंशाह प्रधान हुसैनपुर, जमशेद प्रधान बनेई , आरिफ प्रधान वनगढ, हाजी हुजूर अहमद, मौजूद रह।

bottom of page