top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जगह-जगह श्रद्धांजलि दी गई


यूपी बदायूं। जिले भर में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है। जगह-जगह उनको श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिला मुख्यालय पर आंबेडकर पार्क में बाबा साहेब को बौद्ध भिक्षुओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।


जिला अस्पताल के सामने स्थित आंबेडकर पार्क में बौद्ध भिक्षुओं ने सबसे पहले बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद बुद्ध वंदना की। बौद्ध भिक्षुओं ने कहा कि बाबा साहेब ने भारत को संविधान सौंप कर लोगों को अधिकार दिलाने का काम किया। आंबेडकर पार्क में राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी पहुंचे और बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

bottom of page