- Mohd Zubair Qadri
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बब्बू मियां रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मनाया गया

बदायूं। शहर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बब्बू मियां रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स रबिवार रात को सोशल डिस्टन्सिंग के साथ मनाया गया जिसमे मीलाद महफ़िल नात फातिहा संग कुल समापन हुआ।
मज़ार पर लोगों ने फूल चादर चढ़ाकर ईसाले सबाब किया व लोगों के लिए उर्स के मौके पर लंगर का एहतिमाम किया। इस मौके पर दरगाह के खादिम सरवर क़ादरी उपस्थित रहे।