top of page
  • Mohd Zubair Qadri

पालिका चेयरमैन सहित 7 को डेंगू फिर भी वार्ड 12,28,29 समेत शहर में लगे कूड़े के अम्बार


यूपी बदायूं। आखिर कब होगी शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद भी शहर के तमाम इलाकों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। सफाई कर्मचारी शहर के कई मोहल्लों में पहुंच ही नहीं रहे। प्रमुख इलाकों में वार्ड 12, 28,29 समेत शहर में लगे है भीषड़ कूड़े के अम्बार कूड़े के ढेर लगे होने के कारण लोगों में गुस्सा है। गुरुवार को शहर के कुछ इलाकों में कर्मचारी तो पहुंचे, लेकिन काम नहीं हुआ। सुभाष चौक, गद्दी चौक, पनबड़िया, टिकटगंज, मीराजी चौकी, वेदों टोला, मौलवी टोला, कबूल पूरा, मोहल्ला हकीम गंज, आदि स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं पानी भी सड़कों पर बह रहा है जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है।


इधर भीषड़ गंदगी से लोगों का बुरा हाल है और डेंगू से जिले में हाहाकार मचा हुआ है। देहात इलाकों में जांच के अभाव में भले ही डेंगू का प्रकोप थम गया हो लेकिन सरकारी आंकड़े शहर में लोगों को डेंगू निकाल रहा है। अब शहर नगर पालिका की चेयरमैन सहित सात लोगों को डेंगू निकला। चेयरमैन के बाकी लोग शहर में शामिल गांव व कालोनियों के हैं। चेयरमैन को छोड़कर बाकी को पुष्टी जिला अस्पताल प्रशासन ने की।

bottom of page