top of page
  • Mohd Zubair Qadri

गुरुवार देर रात बदायूं-बिजनौर हाईवे पर सड़क हादसे में सिपाही समेत दो लोगों की मौत


यूपी बदायूं। बिल्सी। अज्ञात वाहन की टक्कर से गुरुवार रात कार में सवार सिपाही समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक सिपाही व एक अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं। सिपाही को मामूली चोट आई है, पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा भी लिखा जा रहा है।


हादसा बदायूं-बिजनौर हाईवे पर बिल्सी थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के पास रात दो बजे हुआ। थाने में तैनात सिपाही अनुज कुमार व नागेंद्र कुमार के अलावा जरसैनी गांव का पूर्व प्रधान पवित्र उपाध्याय और कटिन्ना गांव निवासी अनिल तोमर कार से कहीं जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सभी को जिला अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन यहां डॉक्टर ने सिपाही तनुज व अनिल तोमर को मृत घोषित कर दिया। नागेंद्र का प्राथमिक इलाज किया गया और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इधर पूर्व प्रधान पवित्र उपाध्याय की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया की वाहन की तलाश करवा रहे हैं। सिपाही के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है।


bottom of page