top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बदायूं गैंगरेप केस : कई दिन से सियासी अखाड़ा बना है पीड़िता का गांव, अफसरों ने डाला डेरा


यूपी। बदायूं के उघैती में गैंगरेप के बाद हत्या की वारदात का शिकार हुयी पीड़िता का गांव अब शांत होने लगा है, हालांकि प्रशासन गांव समेत वहां के लोगों की गतिविधियों पर पूरी नजर बनाये हुये है। शनिवार सुबह ही एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया समेत एसडीएम सहसवान व सीओ ने गांव में डेरा डाल दिया है। पीड़ित परिवार से बातचीत के साथ ही अधिकारियों ने गांव में घूमकर हालात का जायजा लिया है। गांव से फोर्स भी कम कर दी गई है। ताकि धीरे-धीरे लोगों की मानसिकता सामान्य हो सके।


उघैती थाना क्षेत्र का यह गांव पिछले चार दिन से सियासी अखाड़ा बना हुआ था। जहां विपक्ष इस वारदात को सत्ताधारी दल की लापरवाही बता रहा था। वहीं सत्तापक्ष भी पीड़ित परिवार की मदद का भरोसा दिलया था। अब गांव का माहौल शांत होने लगा है। शनिवार को गांव में एडीएम प्रशासन पहुंच गयीं और महिला की बेटियों से बातचीत की। सीओ ने भी पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इधर, गांव के लोगों की दिनचर्या भी अब सामान्य हो गयी है। हालांकि इस वारदात का चर्चा अभी भी समूचे गांव समेत आसपास के इलाके में है। घरों से लेकर चौपाल तक सभी लोग महंत सत्यनारायण की करतूतों की चर्चा कर रहे हैं।

bottom of page