
बदायूं। शहर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस पूरे एक्शन में है सोमवार को भी सुबह से ही सभी गली मोहल्लों समेत लॉकडाउन के बीच चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नज़र बनी हुई है सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। लालपुल, जुम्मी चौक, मीराजी चौकी, चक्कर की सड़क, पथिक चौक, नई सराय, क़बूलपूरा समेत पुलिस की पैनी नज़र रही कुछ स्थानों पर लोगों का हुजूम दिखा तो लाठियां फटकारकर उन्हें घर के अंदर किया गया। इसके बाद पुलिस की गश्त शुरू हुई। पुलिस की सख्ती को देखते हुए लोग घरों से बाहर नहीं निकले। डीएम कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी के शहर से लेकर देहात तक हालात पर नज़र बनाये हुए है। पुलिस ने कुछ दुकानदारों के यहां भीड़ देखकर उनको एक मीटर के दायरे का गोला बनाकर ग्राहकों को उसी दायरे में खड़ा करने की हिदायत दी। सोमवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कई लोगों को हिदायत भी दी जो की कई जगह कार्रवाई का असर भी दिखाई दिया, जहां कानून के भय से कुछ स्थानों पर लोग दिखाई दिए। अधिकांश लोगों ने घरों में ही रहकर सभ्यता का परिचय दिया। शहर से लेकर देहात क्षेत्र में पुलिस ने सभी को चेतावनी दी कि कोई भी घरों से बाहर नहीं निकले इस बीमारी से बचना है तो घरों में ही रहे अच्छा है।